जयपुर.एसीबी मामलों की विशेष अदालत में शराब कारोबारी को परेशान नहीं करने की एवज में हर माह 10 हजार की बंधी मांगने को लेकर कार्रवाई हुई है. एसीबी ने गुरुवार को दौसा के सलेमपुर थाना अधिकारी रामकिशोर जाट के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. अदालत में आरोप पत्र स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई सात अगस्त को तय की गई है.
जयपुर में थानाधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र पेश, सुनवाई 7 अगस्त को - सलेमपुर थाना अधिकारी रामकिशोर जाट
जयपुर में एसीबी मामलों की अदालत ने दौसा थानाधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है. वहीं आगामी सात अगस्त को मामले की सुनवाई होगी.
अभियोजन पक्ष की ओर से आरोप पत्र में कहा गया कि हाकिम सिंह ने 30 अक्टूबर 2016 को एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि उसके परिचित लक्ष्यदीप गुर्जर को शराब की दुकान आवंटित हुई थी, जिसमें वह भी हिस्सेदार है. स्थानीय थाना अधिकारी रामकिशोर दुकान पर आया और डरा धमकाकर 10 हजार रुपए ले गया. इसके अलावा आरोपी थाना अधिकारी परेशान नहीं करने की एवज में हर माह 10 हजार रुपए की बंदी बांधने के लिए भी दबाव डाल रहा है.
रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने दो नवंबर को आरोपी थाना अधिकारी को थाने में ही 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. वहीं राज्य सरकार की ओर से मामले में अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है.