राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की प्रेस वार्ता, मोदी-अमित शाह समेत कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद - भाजपा मुख्यालय जयपुर

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए

By

Published : May 23, 2019, 6:57 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना जारी है. ऐसे में अभी तक कुल 25 सीटें बीजेपी के हाथों में जाती दिखाई दे रही हैं. वहीं कांग्रेस का खाता भी खुलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.

बीजेपी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करतीं वसुंधरा राजे

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय पर पहुंची. उसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुई. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर 2014 की तरह भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा से अपनी सरकार बनाने जा रही है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. राजे ने भाजपा की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा राजस्थान के मदन लाल सैनी को जीत का हकदार बताया.

बीजेपी मुख्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ मनाया जा रहा है जश्न
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. कार्यकर्ता भी काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ता भी दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. ऐसे में भाजपा अभी तक 25 की 25 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिसके चलते कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक बार फिर पूरे देश में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री पद पर दोबारा से नरेंद्र मोदी ही बैठेंगे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजस्थान में जो विकास वसुंधरा राजे ने करवाया है. वह अभी तक कोई भी मुख्यमंत्री ने नहीं करवा पाया है. साथ ही कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर 25 की 25 सीटों पर भाजपा विजय होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details