राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों को विदेश प्रस्थान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न - विदेश मंत्रालय भारत सरकार

भारतीय श्रमिक भी अब विदेशों में बेहतर मेहनताना और सुरक्षा पा सकेंगे. इसके लिए विदेश मंत्रालय की पहल पर कौशल विकास कार्यक्रम के तहत राजस्थान के कई जिलों से श्रमिकों को विदेश में रोजगार का मौका मिल सकेगा.

प्रवासी श्रमिकों को विदेशी प्रस्थान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

By

Published : Jun 26, 2019, 6:11 PM IST

जयपुर.राजस्थान से विदेश जाने वाले श्रमिकों को कौशल विकास विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी गई. इसके साथ-साथ श्रमिकों को वीजा दिलाने में सरकार मदद कर रही है. ताकि विदेश में जाने के साथ उन्हें किसी तरह की समस्या न हो.

प्रवासी श्रमिकों को विदेशी प्रस्थान के लिए एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

ट्रेनिंग में उन्हें वहां के कल्चर के साथ-साथ उस देश की भाषा पर भी फोकस किया गया. इस योजना का लक्ष्य है कि विदेश जाने वाले श्रमिकों को सुरक्षा और बेहतर सैलरी दिलाई जाए. साथ ही विदेश में उपलब्ध रोजगार का लाभ प्रवासी कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप उपलब्ध करवाया जाए. विदेश मंत्रालय भारत सरकार और आरएसएलडीसी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में 48 पंजीकृत भर्ती रिक्रूटमेंट एजेंट के अतिरिक्त पीडीओटी प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details