राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेरा वोट मेरी ताकत : ETV भारत राजस्थान ने जयपुर के युवाओं को दिलाई मतदान की शपथ - लोकसभा चुनाव 2019

'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत राजधानी स्थित कनोडिया कॉलेज में मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाने ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां पर युवाओं ने मतदान के प्रति बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ-साथ आमजन को प्रेरित करने की बात कही.

'मेरा वोट मेरी ताकत' अभियान के तहत मतदान की शपथ लेते हुए महिलाएं

By

Published : Apr 20, 2019, 8:42 PM IST

जयपुर.लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हर कोई सियासी चर्चाओं में व्यस्त है. ऐसे में चाहे चाय की थड़ी हो या कोई शिक्षण संस्थान. सभी जगहों पर चर्चा है तो सिर्फ चुनाव की. ईटीवी भारत ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए 'मेरा वोट मेरी ताकत' के तहत कार्यक्रम की शुरूआत की है.

ETV भारत राजस्थान ने जयपुर के युवाओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ

शनिवार को ईटीवी भारत की टीम जयपुर के कनोडिया कॉलेज पहुंची जहां पर महिलाओं को मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई और आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प दिलाया. इस दौरान महिलाओं ने डिजिटल की दुनिया में ईटीवी भारत के एप्प को सराहा और कहा की ईटीवी भारत पर देश के कोने-कोने की खबरों के साथ लोकसभा चुनाव की तमाम खबरें और पल-पल की अपडेट इस पर दिखाई जा रही है.

महिलाओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान देने की अपील की और कहा कि एक वोट देश की सरकार को बना और बिगाड़ सकता है. इसलिए सब वोट दे और देश में बेहतर सरकार का चयन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details