जयपुर. लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए ईटीवी भारत शुक्रवार को राजधानी में स्थित शिक्षण संस्थान पहुंचा. यहां मेरा वोट-मेरी ताकत कार्यक्रम के जरिए युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ शपथ भी दिलाई.
मेरा वोट मेरी ताकत: ETV भारत राजस्थान ने जयपुर के युवाओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ - mera vote meri taqat
'मेरा वोट-मेरी ताकत' अभियान के तहत राजधानी के स्थित शिक्षण संस्थान में मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाने ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां युवाओं ने मतदान के प्रति बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के साथ-साथ लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही.
इन दिनों देश में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर मतदान का दौर जारी है. हालांकि अब तक विभिन्न राज्यों में हुए मतदान में वोटिंग परसेंटेज गिरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब अगले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़े और देश का युवा वर्ग भी महायज्ञ में अपने मत की आहुति देने के लिए आगे आए. इसके लिए ईटीवी भारत ने एक जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया.
मेरा वोट मेरी ताकत कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम जयपुर के शिक्षण संस्थान में पहुंची. जहां पर युवाओं को मतदान करने और अपने सगे-संबंधियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान संस्था प्रधान ने ईटीवी भारत की इस पहल का स्वागत किया. साथ ही संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को प्रोत्साहित भी किया.