जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम तो जारी कर दिया गया. लेकिन परिणामों में कई गड़बड़ियां से विद्यार्थियों को दो चार होना पड़ रहा है. विद्यार्थियों ने जैसे ही वेबसाइट पर रिजल्ट देखा तो उनके होश उड़ गए. प्रथम वर्ष के कई विद्यार्थियों की मार्कशीट ब्लैंक है तो कई को शून्य अंक दिए गए हैं. ऐसे में गुरुवार को विद्यार्थी आरयू के चक्कर काटते नजर आए.
B.Com के परिणामों में गड़बड़ियां, परीक्षा नियंत्रक ने एनरोलमेंट नहीं होने का दिया हवाला
आरयू में बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम तो जारी हो गया है. लेकिन कई विद्यार्थियों की मार्कशीट ब्लैंक है तो कुछ को शून्य अंक दिए गए हैं.
विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन ब्लैंक मार्कशीट निकल रही है. जब प्रशासन के पास समस्या लेकर गए तो उनका कहना है कि एनरोलमेंट नहीं करवाने से ब्लैंक मार्कशीट दिख रही है. विद्यार्थियों ने कहा कि प्रशासन डॉक्यूमेंट जमा करवाने के लिए 490 रुपए वसूल रहा है. जबकि एनरोलमेंट फीस एडमिशन फीस के साथ ही दे दी थी. विवि. अब दोबारा एनरोलमेंट फीस लेकर स्टूडेंट को लूट रही है. इन सबके बाद भी सवाल ये उठता है कि अगर विद्यार्थी का एनरोलमेंट नहीं हुआ तो प्रशासन ने विद्यार्थियों को एग्जाम में कैसे बिठा दिया.
इस मामले पर परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि अधिकतर छात्रों की एनरोलमेंट की कार्रवाई पूरी नहीं हुई. छात्रों की ओर से अपने मूल दस्तावेज जमा नहीं करवाए गए थे. इसके चलते उनको ब्लैंक मार्कशीट दी गई है. वेबसाइट में उनके मार्कशीट को ब्लैंक कर दिया गया. छात्रों के माइग्रेशन की कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें मार्कशीट दी जाएगी. गुप्ता ने बताया कि 21 मई तक सभी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. उसके बाद विवि परीक्षा परिणाम जारी करेंगे.