राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर की अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल में बनीं दुनिया की नंबर एक निशानेबाज, CM ने ट्वीट कर दी बधाई - apurvi chandela

भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. अपूर्वी 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 1926 अंकों के साथ विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया.

भारतीय शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला

By

Published : May 2, 2019, 12:02 AM IST

जयपुर.भारतीय शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने बुधवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया. जबकि हमवतन अंजुम मोदगिल हाल के वर्षों में लगातार प्रदर्शन के बूते दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं.

अपूर्वी चंदेला 10 मीटर एयर राइफल में बनीं दुनिया की नंबर एक निशानेबाज

जयपुर की राइफल निशानेबाज अपूर्वी चंदेला उन पांच भारतीय निशानेबाजों में शामिल हैं. जिन्होंने देश के लिए 2020 ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. चंदेला ने फरवरी में आईएसएसए विश्व कप में 252.9 के विश्व रिकार्ड स्कोर से गोल्ड जीता था. चंदेला ने 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. गोल्ड कोस्ट के अगले चरण में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं. साल 2018 एशियाई खेलों में चंदेला ने 10 मीटर मिश्रित राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. इस निशानेबाज ने इस उपलब्धि की खुशी ट्वीटर पर साझा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'आज दुनिया का नंबर एक स्थान हासिल कर अपने निशानेबाजी करियर में उपलब्धि को छू लिया.'

अपूर्वी चंदेला की जीत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर कर बधाई दी. साथ ही कहा कि उन्हें चंदेला पर गर्व है. 26 साल की चंदेला टोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान हासिल कर चुकी हैं. लेकिन वह बीजिंग में हाल में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप में 207.8 अंक के कुल स्कोर से चौथे स्थान पर रही थीं. वहीं अजुंम मोदगिल ने पेइचिंग में आईएसएसएफ विश्व कप में मिश्रित टीम स्वर्ण के बाद 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दूसरी रैंकिंग हासिल की. मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में दुनिया की 10वें नंबर की निशानेबाज हैं.

पुरुषों में दिव्यांश सिंह पंवार बीजिंग में विश्व कप प्रदर्शन के बूते 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में दुनिया के चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. दिव्यांश ने पेइचिंग में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में दो स्वर्ण पदक जीते थे. साथ में ही 2020 टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details