जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की बीए, बीएड और बीएससी बीएड की परीक्षाएं एक जून से शुरू होने जा रही हैं. लेकिन मानसरोवर स्थित आकाशदीप कॉलेज की एनओसी नहीं होने से आरयू ने 72 छात्राओं का परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म रोक दिए थे. प्रवेश के समय कॉलेज के पास स्थाई एनओसी नहीं थी. बावजूद इसके यूनिवर्सिटी में काउंसलिंग के समय कॉलेज में प्रवेश दे दिया.
जयपुर : आकाशदीप कॉलेज की छात्राओं का ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म होगा जमा, ये है कारण - akashdeep college students
आरयू में बीए, बीएड और बीएससी बीएड की परीक्षाएं एक जून से शुरू होंगी. वहीं, एनओसी नहीं होने के कारण आकाशदीप कॉलेज की छात्राओं का विवि प्रशासन ने ऑफलाइन आवेदन जमा करने के आदेश दिए हैं.
कॉलेज प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश से एनओसी तो ले ली. लेकिन समय पर एनओसी नहीं मिलने और राजस्थान विश्वविद्यालय की बेरुखी के चलते ऑनलाइन आवेदन के समय यूनिवर्सिटी ने कॉलेज की छात्राओं से आवेदन नहीं लिए. उसके बाद अब एनवक्त पर कॉलेज की एनओसी आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद कुलपति ने छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन को ऑफलाइन आवेदन करने और तत्काल प्रवेश पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं.