जयपुर.राजधानी जयपुर में एक युवती को दिल्ली से बुलाकर उसे देह व्यापार के अनैतिक काम में धकेलने के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लड़की का शव पहाड़ी की तलहटी से बरामद किया है. इस संबंध में जयपुर (पश्चिम) की जिला सपेशल टीम (डीएसटी) के सीआई गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. चित्रकूट थाना पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है और कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है.
चार महीने पहले लाया था दिल्ली से जयपुरःचित्रकूट थानाधिकारी बलवीर सिंह के अनुसार डीएसटी के सीआई गणेश कुमार सैनी ने गुरुवार को रिपोर्ट दी कि उनकी टीम के कांस्टेबल शिवलाल को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल का निवासी स्वपन मंडल उर्फ तरुण वैशाली नगर के एक अपार्टमेंट में किराए पर रहता है. रिपोर्ट में बताया कि वह कोलकाता, नेपाल व दिल्ली से लड़कियों को जयपुर में लाकर अनैतिक काम करवाता है. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि चार महीने पहले वह नेपाल मूल की एक लड़की को दिल्ली से जयपुर लाया था. जिसे पहले एक होटल में ठहराया. इसके बाद अपने अपार्टमेंट में रखा. पुलिस को मुखबिर से लड़की की हत्या कर शव को नाहरगढ़ पहाड़ी की तलहटी में गाड़ने की जानकारी मिली.