राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अर्बन ट्रांसपोर्ट सेल का गठन कर फुटपाथ, पार्किंग और जेब्रा क्रॉसिंग पर किया जाएगा काम

राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक के बीच आम राहगीर और वाहन चालकों के लिए फुटपाथ, पार्किंग और जेब्रा क्रॉसिंग पर काम किया जाएगा. इसके लिए जल्द अर्बन ट्रांसपोर्ट सेल का गठन किया जाएगा. वहीं, गलत जगह बने हुए बस स्टॉप और शहर में एक ही रूट पर चल रहे सैकड़ों ई-रिक्शा का भी रिव्यू कर इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा.

फिक कंट्रोल बोर्ड की 77वीं बैठक

By

Published : Jul 5, 2019, 4:54 PM IST

जयपुर.जेडीए मुख्यालय पर ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की शुक्रवार को 77वीं बैठक हुई. जयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर टी. रविकांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर निगम, मेट्रो सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. शहर की बिगड़ी हुई यातायात और पार्किंग व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गाइडलाइन तैयार की गई.

फिक कंट्रोल बोर्ड की 77वीं बैठक

वहीं, मीडिाय से बात करत हुए जेडीसी में बताया कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. खासकर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने और जहां पब्लिक मोमेंट ज्यादा है उन फुटपाथ को ठीक कराने के संबंध में चर्चा की गई. इसके अलावा सर्किल के आसपास ज़ेबरा क्रॉसिंग को साइंटिफिक तरीके से निस्तारण करने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. जेडीसी ने बताया कि जहां बस स्टॉप गलत बने हुए हैं और एक ही रूट पर ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं, उन्हें भी व्यवस्थित किया जाएगा.

इसके अलावा शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है. ऐसे में निगम और जेडीए की टीम उन संस्थाओं को चिन्हित करेगी, जहां बिल्डिंग बायलॉज को फॉलो नहीं किया जा रहा. साथ ही कुछ ओपन पार्किंग स्पेस भी सर्च किए जाएंगे. जेडीसी ने बताया कि अब अर्बन ट्रांसपोर्ट सेल का गठन किया जाएगा, जिसमें ट्रांसपोर्ट प्लानर और ट्रांसपोर्ट इंजीनियरों को जोड़कर ट्रैफिक और पार्किंग पर निगरानी रखी जाएगी.

हालांकि, ये बैठक पहले 26 जून को होनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. बहरहाल, अब ट्रैफिक बोर्ड की बैठक हुई है, जिसमें अहम निर्णय भी लिये गए हैं. अब इंतजार इस बैठक में लिए गए फैसलों को धरातल पर उतरने का रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details