जयपुर.जेडीए मुख्यालय पर ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की शुक्रवार को 77वीं बैठक हुई. जयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर टी. रविकांत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेडीए, ट्रैफिक पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर निगम, मेट्रो सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. शहर की बिगड़ी हुई यातायात और पार्किंग व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गाइडलाइन तैयार की गई.
वहीं, मीडिाय से बात करत हुए जेडीसी में बताया कि बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. खासकर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ पर से अतिक्रमण हटाने और जहां पब्लिक मोमेंट ज्यादा है उन फुटपाथ को ठीक कराने के संबंध में चर्चा की गई. इसके अलावा सर्किल के आसपास ज़ेबरा क्रॉसिंग को साइंटिफिक तरीके से निस्तारण करने के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है. जेडीसी ने बताया कि जहां बस स्टॉप गलत बने हुए हैं और एक ही रूट पर ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं, उन्हें भी व्यवस्थित किया जाएगा.