राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस - विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions) लेंगे. यह भी जानकारी सामने आई है कि कुछ विधायकों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिए हैं. इसे राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर माना जा रहा है. करीब 95 दिन बाद कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों को लेकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है.

Impact of Sukhjinder Singh Randhawa feedback tour, Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions
प्रभारी रंधावा के दौरे का असर: 25 सितम्बर को दिए इस्तीफे विधानसभा सत्र से पहले होंगे वापस

By

Published : Dec 30, 2022, 7:33 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर दिखाई देने लगा है. यही कारण है कि 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक की जगह कांग्रेस विधायकों की ओर से दिए गए इस्तीफा प्रकरण का जल्द ही पटाक्षेप होने जा रहा है. कांगेस विधायकों के इस्तीफे देने के करीब 95 दिन बाद विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions)लेंगे.

प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शुक्रवार को स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में संभवत उन्होंने भी इस्तीफों की स्थिति और उस पर तकनीकी पहलू जाने हैं. अब सुखजिंदर सिंह रंधावा 3 दिन का अपना फीडबैक लेकर वापस दिल्ली लौट रहे हैं. उससे पहले ही यह खबर सामने आ गई है कि न केवल विधायक इस्तीफे वापस लेंगे बल्कि कुछ विधायकों ने पिछले दो दिनों में विधानसभा जाकर इस्तीफे वापस ले भी लिए हैं. ऐसे में राजस्थान में इस्तीफा पॉलिटिक्स अब लगभग समाप्त हो चुकी है. हालांकि अभी गहलोत खेमे के ज्यादातर मंत्रियों के इस्तीफा को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें:कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर निर्णय नहीं करने पर स्पीकर सीपी जोशी और सचिव को नोटिस

कोर्ट में याचिका भी:राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस्तीफों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, तो वहीं राजेंद्र राठौड़ की ओर से इस मामले में कोर्ट में याचिका भी दायर की गई है. 23 जनवरी से राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है और क्योंकि यह बजट सत्र है. ऐसे में सरकार इस्तीफों के चलते विपक्ष के निशाने पर आ सकती थी. अब हो स्पष्ट चुका है कि बजट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे. ऐसे में किसी तरीके की कोई नेतृत्व परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है, तो अगले कुछ दिनों में सभी विधायकों के इस्तीफे वापस ले लिए जाएंगे.

पढ़ें:Rajasthan Political Crisis : कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बीच बीजेपी और राज्यपाल की भूमिका पर सबकी निगाहें

गौरतलब है कि गत 25 सितंबर को कांग्रेस के 91 विधायकों ने अपने इस्तीफे दे दिए थे. विधायकों ने अपने इस्तीफे विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को सौंपे थे. हालांकि अब तक स्पीकर ने इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया. इसे लेकर विपक्ष कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहा था. अब इस्तीफे वापस लेने की जानकारी सामने आने के बाद इस मामले का पटापेक्ष होना तय माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details