जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के फीडबैक दौरे का असर दिखाई देने लगा है. यही कारण है कि 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक की जगह कांग्रेस विधायकों की ओर से दिए गए इस्तीफा प्रकरण का जल्द ही पटाक्षेप होने जा रहा है. कांगेस विधायकों के इस्तीफे देने के करीब 95 दिन बाद विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक अपने इस्तीफे वापस ले (Rajasthan Congress MLAs to take back reignitions)लेंगे.
प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी शुक्रवार को स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में संभवत उन्होंने भी इस्तीफों की स्थिति और उस पर तकनीकी पहलू जाने हैं. अब सुखजिंदर सिंह रंधावा 3 दिन का अपना फीडबैक लेकर वापस दिल्ली लौट रहे हैं. उससे पहले ही यह खबर सामने आ गई है कि न केवल विधायक इस्तीफे वापस लेंगे बल्कि कुछ विधायकों ने पिछले दो दिनों में विधानसभा जाकर इस्तीफे वापस ले भी लिए हैं. ऐसे में राजस्थान में इस्तीफा पॉलिटिक्स अब लगभग समाप्त हो चुकी है. हालांकि अभी गहलोत खेमे के ज्यादातर मंत्रियों के इस्तीफा को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों पर निर्णय नहीं करने पर स्पीकर सीपी जोशी और सचिव को नोटिस