राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में प्लास्टिक बैन का असर, जयपुर में कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिखी कांच की बोतलें - State Chief Secretary interacted with media

गांधी जयंती के साथ ही प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. जिसका असर प्रदेश की राजधानी में दूसरे दिन ही देखने को मिला. सरकारी कार्यक्रमों में पहुंचे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को मंच पर दी गई पानी की बोतलों में प्लास्टिक की जगह कांच की बोतल देखने को मिली.

plastic ban, प्लास्टिक बैन राजस्थान

By

Published : Oct 3, 2019, 7:57 PM IST

जयपुर.प्रदेश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. इस बैन का असर दूसरे दिन यानी गुरुवार को हुई सरकारी बैठक के दौरान देखने को मिला. इस बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के सामने पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों की जगह कांच की बोतल नजर आई.

प्रदेश में प्लास्टिक बैन का दिखा असर

वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार की बैठकों में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से बैन लगा दिया गया है. जिससे जनता में प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए जागरुकता का मैसेज जा सके.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः पारचून की दुकान से उड़ाए 25 देसी घी के डिब्बे और 40 किलो बादाम

साथ ही उन्होंने जनता से सीधी अपील की है कि वह प्लास्टिक उत्पादों का इस्तेमाल ना करें. मुख्य सचिव ने कहा कि आम जनता में जागरूकता होना सबसे ज्यादा आवश्यक है. वहीं मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने साफ कहा कि प्रदेश में प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग पर अब पूरी तरीके से बैन लगा दिया गया है.

पहले माइक्रो क्रोम मोटाई के हिसाब से प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी लेकिन अब राज्य सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी है. साथ ही राज्य सरकार ने प्रदेश के पड़ोसी राज्यों गुजरात, यूपी और पंजाब से भी यह अपील की है कि वह प्लास्टिक पर रोक लगाए. जिससे राजस्थान में प्लास्टिक के उत्पाद बाहर से आकर न बिक पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details