जयपुर.प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जयपुर समेत प्रदेश में कई जगह पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर में बीती रात को कई जगह पर बारिश हुई. आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बुधवार को जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में मेघ गर्जन और आकाशीय से बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आगामी 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके साथ ही तापमान में दो से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आकाशीय बिजली चमकने और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. बुधवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारां, बूंदी, टोंक समेत कुछ जगह पर ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें:Rajasthan Mausam Update: बारिश को लेकर 18 जिलों में Yellow Alert
अधिकतम तापमान:राज्य के अजमेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 33.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 32 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 30.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 30.8 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 30.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34 डिग्री सेल्सियस, पाली में 31 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.