जयपुर.प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी बढ़ रही है. अवैध शराब की तस्करी को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. शुक्रवार को आबकारी विभाग ने जयपुर में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग की टीम ने नाकाबंदी करके जयपुर में लोहा मंडी के पास अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है. कंटेनर में 62 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की करीब 806 पेटियां बरामद गई (illegal liquor worth Rs 62 lakh seized in Jaipur) हैं. झोटवाड़ा आबकारी थाना पीओ नरेंद्र के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
झोटवाड़ा आबकारी थाना पीओ नरेंद्र सांजू के मुताबिक सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा 10 चक्का कंटेनर गुजरात जा रहा है. सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन में टीम ने लोहा मंडी सीकर रोड के आसपास इलाके में नाकाबंदी की. इस दौरान हरियाणा से दिल्ली रोड होते हुए शराब से भरा कंटेनर गुजरात जा रहा था. आबकारी विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान कंटेनर को रोककर चेकिंग की, तो उसमें अवैध शराब बरामद हुई.