जयपुर. राजधानी की हरमाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
अवैध शराब ले जाता ट्रक पकड़ाया मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी जयपुर वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से गुजरात अवैध शराब की बड़ी खेप सप्लाई होने जा रही है. जिस पर पुलिस की टीम ने बिलोची पेट्रोल पंप पर नाकाबंदी कर संदिग्ध ट्रक को रोका। इस दौरान मौका पाकर ड्राइवर ट्रक छोड़कर भागने लगा। पुलिस की टीम ने आरोपी अमित उर्फ मोनू का पीछा कर उसे दबोच लिया. पुलिस ने ट्रक में गद्दों के नीचे छुपा कर रखी 205 पेटी हरियाणा निर्मित अवैध शराब जप्त की है. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी जप्त किया है.
पढ़ें- स्पेशल: Short कट के चक्कर में हाइवे पर लगा दिये अवैध कट, कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं
पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरियाणा निर्मित शराब गुजरात में सप्लाई की जानी थी. पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने शराब के ऊपर फोम के गद्दे डाल रखे थे. ताकि किसी को शक नही हो सके. साथ ही इन गद्दों की बिल्टी भी ले रखी थी. एडीसीपी जयपुर वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत, एसीपी प्रियंका कुमावत और हरमाड़ा थाना एसएचओ रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल गठित की गई.
स्पेशल टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक नाकाबंदी कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अवैध शराब के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है.