जयपुर.कालवाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.
कालवाड़ थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की है. नाकेबंदी के दौरान कालवाड़ थाना प्रभारी राजेश चौधरी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुखराज, राज किरण और सनी चौधरी ने टीम गठित कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.