राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब जब्त

जयपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया. इसके साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

जयपुर में अवैध शराब जब्त,  Illicit liquor in Jaipur,  अवैध शराब जब्त,  Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 26, 2020, 8:03 AM IST

जयपुर.कालवाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. इस दौरान तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.

अवैध शराब जब्त

कालवाड़ थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ शुरू की है. नाकेबंदी के दौरान कालवाड़ थाना प्रभारी राजेश चौधरी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल पुखराज, राज किरण और सनी चौधरी ने टीम गठित कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः चलती कार में खेल रहे थे सट्टा, 4 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार किए गए अरोपी में जामुन पासवान उम्र 50 साल निवासी जिला समस्तीपुर बिहार, हेमाराम उम्र 25 साल, जिला नागौर और कालूराम उम्र 25 साल निवासी नागौर शामिल हैं.

आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब के कुल 367 पव्वे, 22 बोतल देसी और अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि आखिर यह शराब कहां से लाई जा रही थी और सप्लाई के लिए कहां जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details