चौमूं (जयपुर).राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में बजरी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची टीम की भनक लगते ही आरोपी बजरी से भरा ट्रक छोड़कर भाग छूटे. इस दौरान ट्रक ट्रांसफार्मर से टकराते-टकराते भी बचा.
दरअसल खनन विभाग की टीम अवैध बजरी के खिलाफ कार्रवाई करने हरमाड़ा इलाके में पहुंची थी. टीम को बजरी से भरा ट्रक सड़क के किनारे खड़ा दिखाई दिया. टीम आरोपियों को घेरती इससे पहले ही ड्राइवर ने ट्रक को दौड़ा दिया. तेज गति और लापरवाही के कारण ट्रक वहीं लगे एक ट्रांसफार्मर से टकराते-टकराते रह गया.