चौमूं (जयपुर).लॉकडाउन की आड़ में अवैध शराब का कारोबार खूब चमक रहा है. इसका खुलासा आबकारी पुलिस की दबिश के दौरान हुआ. दरअसल, मुखबिर से मिले सूचना के आधार पर विश्वकर्मा थाना इलाके के बिशनगढ़ गांव में स्थित एक ढाबे पर जयपुर आबकारी पुलिस- उत्तर के सीआई अरविंद खींची ने दबिश दी. इस दौरान ढाबे से अंग्रेजी शराब की 8 पेटियां बरामद हुई.
इसके साथ ही ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर ही एक दुकान पर दबिश दी गई, जहां से पंजाब निर्मित 70 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई है. मतलब साफ है कि काफी लंबे समय से पंजाब निर्मित शराब का राजस्थान में अवैध रूप से कारोबार चलाया जा रहा था. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है.