राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IIT Student Drown in Ganga: हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान आईआईटी छात्र की डूबने से मौत - IIT student dies in Haridwar

हरिद्वार में नीलधारा स्थित गंगा घाट पर नदी में डूबने से रुड़की आईआईटी के छात्र की मौत हो गई. आईआईटी का ये छात्र अपने दोस्तों और प्रोफेसर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आया था. डूबने वाले छात्र का नाम सिद्धार्थ बताया जा रहा है. काफी मशक्कत के बाद सिद्धार्थ के शव को गंगा से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है.

IIT student from Rajasthan drowned in Ganga
गंगा में डूबा आईआईटी का छात्र

By

Published : Feb 12, 2023, 2:57 PM IST

हरिद्वार/जयपुर. राजस्थान के रहने वाले आईआईटी रुड़की के छात्र को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया. सुबह नीलधारा में गंगा स्नान करने गए आईआईटी रुड़की के छात्र की डूबने से मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ छात्र का एक साथी उसका वीडियो बना रहा था. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद गंगा से छात्र के शव को बाहर निकाला. फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है.

श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नागौर राजस्थान आईआईटी के 5 छात्र अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आए थे. यहां यह सभी लोग चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आकर रुके थे. रविवार सुबह छात्र नीलधारा स्थित गंगा घाट पर गंगा स्नान करने चले गए, जिस समय 2 छात्र गंगा में नहा रहे थे, तब बाकी तीन छात्र गंगा से बाहर थे. इनमें से एक छात्र नहाते हुए दोनों छात्रों का वीडियो बना रहा था. इनमें से एक छात्र को तैरना नहीं आता था, जबकि गंगा में नहा रहे सिद्धार्थ (21) को तैरना आता था. शायद यही कारण उसकी जान का दुश्मन बन गया.
पढे़ं-Roorkee News: पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने गटका जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

सिद्धार्थ पहले तो दोस्त के साथ गंगा में किनारे पर डुबकियां लगा रहा था, लेकिन देखते ही देखते वह तैरता हुआ नीलधारा के बीचों-बीच चला गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सिद्धार्थ काफी तेजी से गंगा को पार करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन काफी दूर जाकर जब उसने लौटना चाहा तो सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया. अपने साथी को गंगा में डूबता देख साथ आए छात्रों में भी हड़कंप मच गया. तत्काल इसकी सूचना श्यामपुर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की टीम को बुलाया.

गोताखोरों ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद गंगा से सिद्धार्थ के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को भी दे दी गई है. थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छात्र स्वयं गंगा में तैर रहा है. तैरते तैरते ही वह गंगा में डूब गया. परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details