हरिद्वार/जयपुर. राजस्थान के रहने वाले आईआईटी रुड़की के छात्र को अति उत्साह दिखाना भारी पड़ गया. सुबह नीलधारा में गंगा स्नान करने गए आईआईटी रुड़की के छात्र की डूबने से मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ छात्र का एक साथी उसका वीडियो बना रहा था. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद गंगा से छात्र के शव को बाहर निकाला. फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है.
श्यामपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नागौर राजस्थान आईआईटी के 5 छात्र अपने प्रोफेसर राम मनोहर के साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में हरिद्वार आए थे. यहां यह सभी लोग चंडी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आकर रुके थे. रविवार सुबह छात्र नीलधारा स्थित गंगा घाट पर गंगा स्नान करने चले गए, जिस समय 2 छात्र गंगा में नहा रहे थे, तब बाकी तीन छात्र गंगा से बाहर थे. इनमें से एक छात्र नहाते हुए दोनों छात्रों का वीडियो बना रहा था. इनमें से एक छात्र को तैरना नहीं आता था, जबकि गंगा में नहा रहे सिद्धार्थ (21) को तैरना आता था. शायद यही कारण उसकी जान का दुश्मन बन गया.
पढे़ं-Roorkee News: पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने गटका जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर