राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर आ रही एक महिला के बैग से दिल्ली एयरपोर्ट पर कारतूस बरामद - राजस्थान न्यूज

दिल्ली IGI एयरपोर्ट से जयपुर आ रही एक महिला के बैग से कस्टम ने कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

जयपुर न्यूज, Rajasthan news
महिला के बैग से कारतूस बरामद

By

Published : Dec 7, 2020, 1:09 PM IST

जयपुर/ दिल्ली.दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर आ रही एक महिला के बैग से कारतूस बरामद किया गया है. इसके बारे में सुरक्षा एजेंसियों ने जब उससे दस्तावेज मांगे तो वह कोई डॉक्यूमेंट पेश नहीं कर पाई. जिसके बाद मामले में आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

जांच के दौरान बैग से मिला कारतूस

एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार आरोपी महिला फरीदाबाद सेक्टर 22 की रहने वाली है, जो टर्मिनल 3 से एयर इंडिया की फ्लाइट से जयपुर आ रही थी. जब उनके बैग की जांच की जा रही थी, तब एयरलाइन के सिक्योरिटी स्टाफ को उनके बैग में कुछ संदिग्ध चीज होने का शक हुआ. शक होने पर जब उनसे उनका बैग खुलवाया गया तो उसमें से एक कारतूस मिला.

यह भी पढ़ें.डीजल तस्करी के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार, 2500 लीटर डीजल जब्त

पूछताछ में नहीं दे पाई कोई जवाब

पूछताछ करने पर वह इसके बारे में कोई जवाब नहीं दे पाई, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details