कालवाड़ (जयपुर). जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में आईजी हवासिंह घुमरीया के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया कि 2011 मर्डर के मामले में जोधपुर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पूरी उर्फ कालू पुरी को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी रिहा होने के बाद वापस आर्मसएक्ट के मामले में जोधपुर जेल में बंद हुआ था.
जिसके बाद वो रिहा होने के बाद 2019 में बाड़मेर के सिवाना में छोटू सिंह का मर्डर करके फरार हुआ था. जिसका मामला सिवाना थाने में दर्ज था. जिस पर जोधपुर रेंज आईजी की ओर से दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
पढ़ें:उपचुनाव : किसान सम्मेलनों के जरिए कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, एक मंच पर दिखेंगे गहलोत और पायलट
एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा को जोधपुर कमिश्नरेट की ओर से सूचना मिलने पर सीकर के सब इंस्पेक्टर मनीष ने टीम के कांस्टेबल राकेश की सूचना पर आईजी की ओर से टीम ने तत्परता दिखाते हुए कालवाड़ से जोबनेर थाना क्षेत्र के पास से हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पुरी को गिरफ्तार किया. एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर मनीष और टीम के अन्य साथियों ने हवा सिंह घुमारिया के निर्देशन पर यह कार्रवाई की है.
बस्सी में कांबो पैक और खाद्यान्न का औचक निरीक्षण
क्षेत्र के पाटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील योजना अंतर्गत बांटे जा रहे कांबो पैक और खाद्यान्न का प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अमोल मीणा और पीएचईडी विभाग के अधिकारी राजेश मीणा ने औचक निरीक्षण किया. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते राज्य सरकार की ओर से सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील के बदले अब कांबो पैक के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.