करौली.प्रदेश मेंरविवार को बयाना के पीलूपुरा में होने वाले गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर शनिवार को करौली के गुडला गांव में गुर्जर महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत की अध्यक्षता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने की, जिसमें कर्नल ने समाज के लोगों से आंदोलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की अपील की. साथ ही कर्नल ने कहा कि अगर सरकार समाज की मांग मान लेती है तो आंदोलन करने का समाज का भी कोई मकसद नहीं है.
गुडला गांव के बेर की प्याऊ में आयोजित हुई महापंचायत में कर्नल बैंसला ने कहा कि गुर्जर समाज की हक की मांग को लेकर रविवार से बयाना के पीलूपुरा में आंदोलन किया जाएगा. जिसमें उन्होंने समाज के लोगों से अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की अपील की. उन्होंने समाज के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के सभी लोग गढी बांधवा गांव में तैयार रहे.
पढ़ें-गुर्जर आंदोलनः सचिवालय में गुर्जर नेताओं के साथ तीसरे दौर की वार्ता हुई शुरू, मांगों पर बनती दिख रही है सहमति
बैंसला ने कहा कि वे आगे-आगे खुद चलेंगे और पीछे-पीछे समाज के लोग पीलूपुरा के लिए रवाना होंगे. उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुर्जर समाज के प्रतिनिधि सरकार से भी वार्ता कर रहे हैं. अगर सरकार समाज की मांग को मान लेती है तो आंदोलन का फैसला भी वापस हो सकता है.
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आंदोलन किया जाए. आंदोलन करना हमारा मकसद नहीं है, अगर सरकार गुर्जर समाज को अपना हक दे देती है तो हम क्यों आंदोलन करेंगे. समाज के आंदोलन करने की तैयार रहने के मामले पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि उनको बोल दिया गया है, अगर आंदोलन की रणनीति बनती है तो आगे-आगे वो स्वयं चलेंगे और पीछे-पीछे गुर्जर समाज के लोग चलेंगे. जयपुर में प्रतिनिधि मंडल से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई बात नहीं हुई है.