जयपुर. : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सीए फाउंडेशन रिजल्ट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपलोड किया गया है. सीए फाउंडेशन की ये परीक्षा बीते साल 14 से 20 दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा देश भर में कई स्थानों पर आयोजित की गई थी. आईसीएआई (ICAI) की नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, सीए फाउंडेशन दिसंबर 2022 की परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार, तीन फरवरी को जारी किया गया.
सीए इंटर और सीए फाइनल के रिजल्ट के बाद अब सीए फाउंडेशन के रिजल्ट का भी इंतजार खत्म हो गया. आईसीएआई की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर रोल नंबर के साथ अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी फाउंडेशन कोर्स में दाखिला लेने के पात्र होंगे.