जयपुर.सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहने वाली जैसलमेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी की छोटी बहन आईएएस रिया डाबी ने शादी कर ली. रिया ने महराष्ट्र कैडर के आईपीएस मनीष कुमार संग ब्याह रचा ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस मनीष कुमार का कैडर महाराष्ट्र से बदल कर राजस्थान कर दिया है. एमएचए की ओर से जारी नोटिस में कैडर बदलने का कारण राजस्थान कैडर की आईएएस रिया डाबी से शादी होना बताया गया है. नोटिफिकेशन और दोनों की फोटो एक साथ सामने आने के बाद रिया डाबी को सोशल मीडिया पर बधाई दी जा रही है.
दोनों 2021 बैच के हैं :बता दें कि आईएएस रिया डाबी और आईपीएस मनीष कुमार दोनों ने यूपीएससी-2021 बैच के हैं. दोनों की पहले दोस्ती थी बाद में दोस्ती से ये मुलाकात प्यार में बदल गई. इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली थी. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से परिवार की मंजूरी के बाद कोर्ट मैरिज की है. शादी को आधार बना कर नियमों के तहत मनीष ने कैडर चेंज का अर्जी लगाई थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए कैडर चेंज का नोटिफिकेशन 16 जून को जारी किया.