राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईएएस टी रविकांत बने मुख्यमंत्री के अस्थाई प्रमुख सचिव , दो संयुक्त सचिव भी बनाए गए - आईएएस आनंदी और सौम्या झा

Rajasthan government principal secretary : जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ली. शपथ के एक बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में ब्यूरोक्रेसी की टीम नियुक्त कर दी गई. वरिष्ठ आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री का अस्थाई प्रमुख सचिव बनाया गया है.

IAS T Ravikant
IAS T Ravikant

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 4:51 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के साथ ही अब मुख्यमंत्री कार्यालय में ब्यूरोक्रेसी की टीम नियुक्त कर दी गई है. वरिष्ठ आईएएस टी रविकांत को मुख्यमंत्री का अस्थाई प्रमुख सचिव बनाया गया है. टी रविकांत फिलहाल चिकित्सा और यूडीएच का कामकाज देख रहे थे.

इसके साथ ही आईएएस आनंदी और सौम्या झा को भी मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त किया गया है. इन दोनों आईएएस को अस्थाई संयुक्त सचिव बनाया है. जब तक स्थाई सचिव और संयुक्त सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक ये तीनों अधिकारी ही मुख्यमंत्री कार्यालय का काम देखेंगे.

इसे भी पढ़ें-भव्य समारोह में भजनलाल ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ, 20 साल बाद बने दो डिप्टी सीएम

1988 बैच के IAS हैं टी रविकांत :आईएएस टी रविकांत आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और 1988 बैच के IAS हैं. टी रविकांत वसुंधरा राजे के भी सचिव रह चुके हैं. रविकांत को ब्यूरोक्रेसी में साफ-सुथरा चेहरा माना जाता है. कोरोना काल में अशोक गहलोत की सरकार में उन्होंने संक्रमण के बचाव में अहम भूमिका निभाई थी. विभिन्न पदों पर रहते हुए रविकांत ने सरकार की कई योजनाओं को आमजन तक पहुंचाते हुए, लोगों को राहत पहुंचाई है.

भजनलाल ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ : जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल पर आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ली. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी उपमुख्यमंत्री के पद पर शपथ दिलवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details