चाकसू (जयपुर). चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हूं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. सोलंकी देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के चाकसू वीरगुर्जर छात्रावास पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि स्थानीय गुर्जर समाज को कई सौगातें दी. उन्होंने कहा कि हम सच बोलते हैं और सच किसी से छुपता नहीं है. हम अपनी बात बेधड़क रखते हैं. उन्होंने गुर्जर समाज से भाजपा और कांग्रेस की राजनीति छोड़कर सचिन पायलट के पक्ष में समाज को एकजुटता रखने की अपील की. साथ ही पायलट को प्रदेश का सीएम देखने का संकेत दिया.
बता दें, चाकसू कस्बे में मंगलवार शाम देवभगवान जोधपुरिया धाम टोंक जिले के निवाई जाने वाली सैकड़ों पदयात्राओं का भव्य संगम हुआ. चाकसू पहुंचने पर पदयात्रा का गुर्जर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही कोटखावदा रोड स्थित वीरगुर्जर छात्रावास देवनारायण मंदिर परिसर में समाज अध्यक्ष रामसहाय रावत के नेतृत्व में गुर्जर समाज की ओर से पदयात्रा के सामूहिक भोजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई. वहीं, समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. यहां मुख्य यात्रा के अलावा भी दिनभर कस्बे से पदयात्राओं के निकलने का दौर देर शाम तक जारी रहा. प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आने वाली पदयात्राएं देवधाम जोधपुरिया में पहुंचने का संगम चाकसू में पूरे दिन शहर की सड़कों पर डीजे पर भजन और देवभगवान के जयकारे गूंजते रहे.
बैरवा ने भी पायलट का किया था समर्थन- बता दें, इससे पहले गहलोत कैंप के माने जाने वाले विधायक और एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी सचिन पायलट के समर्थन में अपना बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सचिन पायलट को यदि मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो इसमें किसी को दिक्कत नहीं है. बैरवा का यह बयान अपने आप में राजस्थान में आगामी समय में होने वाले बदलाव के संकेत दे रहा है.