जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12720 /12719हैदराबाद -जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस में हैदराबाद से 4दिसंबर को और जयपुर से 6दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के स्थान पर एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा लगाया जाएगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए डिब्बों में होगा बदलाव यह भी पढ़ें:राजस्थान विश्वविद्यालय में NSUI के छात्र नेता भिड़े, महिला नेत्री को जड़ा थप्पड़
वर्तमान में ट्रेन के डिब्बों की स्थिति:
-
1सेकंड एसी
-
5थर्ड एसी
-
10दितीय शयनयान,
-
3साधारण श्रेणी
-
2पावरकार डिब्बों
इस परिवर्तन के बाद:
-
1सेकंड एसी,
-
6थर्ड एसी,
-
9द्वितीय शयनयान,
-
3साधारण श्रेणी और
-
2पावरकार डिब्बों
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.गाड़ी संख्या 14311/ 14312-14321 /14322बरेली-भुज-बरेली एक्सप्रेस में बरेली से 16अगस्त से 18अगस्त तक और भुज से 17अगस्त से 19अगस्त तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.इस बढ़ोतरी से रेलसेवा के मार्ग मुरादाबाद,गाजियाबाद,दिल्ली,गुरुग्राम,अलवर,बांदीकुई,दौसा,जयपुर,फुलेरा,अजमेर,किशनगढ़,मेहसाना,अहमदाबाद,गांधीधाम और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की 64बर्थ और द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएंगी.