जयपुर.राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने सार्वजनिक छवि धूमिल होने पर आहत होकर जयपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. मंत्री जोशी ने छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. पत्र में मंत्री ने लिखा कि कुछ लोग छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि अगर किसी के साथ धोखाधड़ी हुई है तो वह पुलिस के पास जाकर कानूनी कार्रवाई करें. दरअसल, एक शख्स मंत्री महेश जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया है. इस मामले को लेकर महेश जोशी ने जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
मंत्री जोशी ने पत्र में लिखा कि उनकी सार्वजनिक छवि को धूमिल करने का प्रयास करने वाले लोगों को पहचान करके उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए. 26 मई, 2023 को सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि कोई अनजान व्यक्ति जिसे मैं नहीं जानता वो उनके खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर अनर्गल आरोपों को लेकर धरने पर बैठा है. इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब मैंने फोटो देखा तो पता चला कि इस व्यक्ति को मैं पहले से नहीं जानता हूं. लेकिन यह व्यक्ति 26 मई, 2023 को ही सुबह मेरे निवास पर आया था, तब मैंने पहली बार इसे देखा था. उसने मुझसे कहा कि इसके साथ किसी ने मेरे नाम पर धोखाधड़ी की है. धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के बारे में उसने कहा कि वह अपने आपको आपका (मंत्री महेश जोशी का) रिश्तेदार बताता है.