राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की हुंकार रैली, शहीद स्मारक पर जुटेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की हुंकार रैली

जयपुर में आज आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की ओर से हुंकार रैली का आयोजन (Hunkar rally of Anganwadi workers) किया जाएगा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सिविल लाइन फाटक पर धरना-प्रदर्शन (Protest of Anganwadi workers in Jaipur) करेंगे और सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.

Protest of Anganwadi workers in Jaipur
जयपुर शहीद स्मारक

By

Published : Dec 23, 2022, 10:26 AM IST

जयपुर. भारतीय मजदूर संघ से जुड़ी राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की हुंकार रैली आज शुक्रवार को आयोजित होगी. जयपुर में शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली निकाली जाएगी और इसके बाद सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन (Protest of Anganwadi workers in Jaipur) होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. बता दें, आंगनबाड़ी महासंघ की 10 हजार से ज्यादा बहनें इस दौरान सरकार से अपनी मांगों को लेकर रैली करेंगी और सरकार जगाने का कार्य करेंगी.

इन मांगों पर है नाराजगी- भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी विकास तिवाड़ी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग सालों से लंबित है. जब तक इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करें, तब तक न्यूनतम 18 हजार रुपए दिलाने और सेवा निवृत्ति पर 5 लाख रुपए ग्रेच्युटी के अलावा 5000 रुपए पेंशन प्रतिमाह दिलाने की मांग लगातार सरकार से की जा रही है. लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ें-Haath Jodo Campaign: दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, राजस्थान में कैसे बनेगी बात! ये बड़ा सवाल

विकास तिवाड़ी ने बताया कि इसके कारण आंगनबाड़ी कर्मियों में भारी आक्रोश है. संघ की ओर से निर्णय लिया गया है कि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो अभी के प्रदर्शन के बाद आगे की रणनीति अमल में लाई जाएगी. जिसके तहत चुनावी साल में घर-घर अलख जगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. आज यह रैली सुबह 11.30 बजे शहीद स्मारक से शुरू होकर सिविल लाइन फाटक पर पहुंचेगी, जहां पदाधिकारियों का संबोधन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details