जयपुर. भारतीय मजदूर संघ से जुड़ी राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की हुंकार रैली आज शुक्रवार को आयोजित होगी. जयपुर में शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली निकाली जाएगी और इसके बाद सिविल लाइन फाटक पर धरना प्रदर्शन (Protest of Anganwadi workers in Jaipur) होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया जाएगा. बता दें, आंगनबाड़ी महासंघ की 10 हजार से ज्यादा बहनें इस दौरान सरकार से अपनी मांगों को लेकर रैली करेंगी और सरकार जगाने का कार्य करेंगी.
इन मांगों पर है नाराजगी- भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी विकास तिवाड़ी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और ग्राम साथिनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग सालों से लंबित है. जब तक इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करें, तब तक न्यूनतम 18 हजार रुपए दिलाने और सेवा निवृत्ति पर 5 लाख रुपए ग्रेच्युटी के अलावा 5000 रुपए पेंशन प्रतिमाह दिलाने की मांग लगातार सरकार से की जा रही है. लेकिन सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.