राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेलवे के निजीकरण के विरोध में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने की भूख हड़ताल

भारतीय रेल के निजीकरण और निगमीकरण का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा देश के सभी प्रबंधक कार्यालय पर बैठकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई.

By

Published : Jul 15, 2019, 5:50 PM IST

लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने किया विरोध

जयपुर. भारतीय रेल के निजीकरण और निगमीकरण करने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है. सोमवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा देश के सभी प्रबंधक कार्यालय पर बैठकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की गई. इस दौरान जयपुर स्थित प्रबंध कार्यालय पर भी रनिंग स्टाफ के द्वारा भूख हड़ताल की गई.

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर लोको पायलट, सहायक लोको पायलट 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. देशभर के सभी मंडल प्रबंधक कार्यालय पर रनिंग स्टाफ ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक भूख हड़ताल की. लोको पायलट और सहायक लोको पायलट भूख हड़ताल पर है तो सही लेकिन अपने कर्तव्यों से नहीं भागे. उन्होंने अपनी सेवाएं जारी रखी. उन्होंने रेल चलाने का कार्य जारी रखा.

लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने किया विरोध

जोनल संरक्षक धर्मेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने रेल कर्तव्यों को निभाते हुए रनिंग रूम में निवास स्थान हड़ताल पर रहेंगे. साथ ही भूख हड़ताल पर ट्रेन चलाने का भी काम करेंगे जिससे आमजन को रेल यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.

जोनल सचिव वेदनाथ मुद्गल ने बताया कि लोको पायलट सामूहिक उपवास पर रहकर केंद्र सरकार की मजदूर कर्मचारी विरोधी नीतियां जैसे रेलवे का निजीकरण और निगमीकरण कराना, किलोमीटर भत्ता आदेश 1980 के अनुसार नहीं देना, एनपीएस खत्म नहीं करना का विरोध कर रहे हैं और साथ ही वर्ष 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त रनिंग स्टाफ का सातवां सीपीसी के अनुसार तुलनात्मक पेंशन निर्धारण और वेतन विसंगतियों में सुधार की मांग करेंगे.

सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समिति रिपोर्टों को लागू करने की मांग को लेकर लोको पायलट भूख हड़ताल पर बैठे हैं. मुद्गल का कहना है कि यदि हमारी मांगों पर जल्द निस्तारण नहीं किया जाता है तो केंद्र एसोसिएशन के पदाधिकारियों के विचार-विमर्श के बाद रेल का चक्का जाम करने की जरूरत पड़ी तो वह भी लोको पायलट और सहायक लोको पायलट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details