राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः राजधानी में फिर शर्मसार हुई मानवता.... ट्रेन में मिला भ्रूण - जयपुर न्यूज

राजधानी में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी ट्रेन के टॉयलेट में एक भ्रूण मिला है. जयपुर सूरतगढ़ ट्रेन के टॉयलेट में भ्रूण मिला है. शनिवार देर रात को ट्रेन में सफाई करते समय सफाई कर्मियों की भ्रूण पर नजर पड़ी.

embryo found in jaipur, जयपुर ट्रेन में भ्रूण

By

Published : Sep 1, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी ट्रेन के टॉयलेट में एक भ्रूण मिलने से रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई. रेलवे स्टेशन पर भ्रूण मिलने की खबर से यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. मौके पर यात्रियों की भीड़ भी जमा हो गई. सफाई कर्मियों ने जीआरपी थाना पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को बरामद किया. पुलिस ने भ्रूण को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. ट्रेन में मिला भ्रूण बच्चे का बताया जा रहा है. भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. आखिर भ्रूण कितने दिन पुराना है. पुलिस रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है.

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला भ्रूण

आखिरकार भ्रूण किसने फेंका है इसके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में भ्रूण (बच्चे) के अज्ञात माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें- जोधपुर: चतुर्थी के दिन इस गणेश मंदिर में लगेगा 71 हजार लड्डूओं का भोग

जानकारी के मुताबिक भ्रूण हत्या एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले को लेकर भी आशंका जताई जा रही है कि किसी तरह से अवैध संबंध का भी नतीजा हो सकता है. जिसे समाज से छुपाने का प्रयास किया गया हो. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details