जयपुर. पिछले कुछ दिनों से इंदिरा गांधी नगर में पीने के पानी की किल्लत हो रही थी मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नियमित पेयजल आपूर्ति की मांग की जा रही थी. ऐसे में अब आवासन मंडल 5 करोड रुपए पीएचईडी को देगा और पीएचईडी बीसलपुर का 4 एमएलडी स्वच्छ जल इंदिरा गांधी नगर योजना को आपूर्ति करेगा.
पेयजल की समस्या से जूझ रही इंदिरा गांधी नगर के 4 हजार मकानों में रह रही बड़ी आबादी के लिए राहत की खबर है. यहां अब पांच एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जाएगा. एक एमएलडी पानी नलकूप और 4 एमएलडी पानी बीसलपुर से उपलब्ध कराया जाएगा.
दरअसल, कई दिनों से इंदिरा गांधी नगर योजना में रह रहे लोगों तक स्वच्छ जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. ऐसे में हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष भास्कर ए सावंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव मौजूदगी में ये फैसला लिया गया. बैठक में ये भी तय हुआ कि हिस्सा राशि के संबंध में आवासन मंडल संपूर्ण प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को अंतिम निर्णय के लिए भिजवाएगा.