राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाउसिंग बोर्ड जयपुर के प्रतापनगर में कर रहा कोचिंग हब की प्लानिंग - जयपुर न्यूज़

हाउसिंग बोर्ड कोचिंग हब बनाने की प्लानिंग कर रहा है जो की हजारों बच्चों की सभी सुविधाओं से भरा हुआ होगा. इससे बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने का माहौल मिलेगा साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगा.

jaipur news, coaching hub by housing board jaipur, जयपुर न्यूज़, हाउसिंग बोर्ड द्वारा कोचिंग हब जयपुर
हाउसिंग बोर्ड जयपुर में कर रहा है कोचिंग हब की प्लानिंग

By

Published : Jan 30, 2020, 4:48 PM IST

जयपुर.हाउसिंग बोर्ड कोचिंग हब को लेकर भी एक बड़ा काम कर रहा है. हाउसिंग बोर्ड प्रताप नगर में कोचिंग हब बनाने की प्लानिंग कर रहा है. यहां हजारों बच्चों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी. यह जानकारी हाउसिंग बोर्ड के कमिश्नर पवन अरोड़ा ने दी है.

यह भी पढ़ें :जयपुर: हिट हुई हाउसिंग बोर्ड की प्लानिंग, हर सप्ताह मिल रहा करोड़ों का राजस्व

पवन अरोड़ा ने कहा कृषि इलाकों में जो कोचिंग सेंटर चलते हैं वहां पार्किंग और ट्रैफिक के साथ ही सुरक्षा की भी परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने प्रताप नगर में 65 हजार वर्ग मीटर में कोचिंग हब बनाने को लेकर प्लानिंग कर रहा है. यहां बच्चों को पढ़ाई लिखाई का माहौल मिलेगा साथ ही ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से भी निजात मिलेगी. इस कोचिंग हब में 70 हजार बच्चों को पढ़ने की सुविधा मिलेगी. इसमें से कुछ एरिया हाउसिंग बोर्ड का निर्माण करेगा और कुछ एरिया प्लॉट के रूप में बेचेगा.

हाउसिंग बोर्ड जयपुर में कर रहा है कोचिंग हब की प्लानिंग

यहाँ बच्चों के लिए लाइब्रेरी, फ़ूड कोर्ट, वैलनेस सेन्टर, साइकिल वे, वॉक वे होंगे. पवन अरोड़ा ने कहा कि कोचिंग हब को लेकर हाउसिंग बोर्ड एक पूरी इंटीग्रेटेड योजना पर काम कर रहा है. वन अरोड़ा ने कहा कि हमारे पास इकोलॉजिकल क्षेत्र में भी जमीन है और वहाँ कैसे खेल-कूद की गतिविधियां विकसित हो, उस पर भी काम किया जाएगा.

पवन अरोड़ा ने कहा कि जयपुर को जल्द ही एक बड़ी सौगात देने वाले हैं. जयपुर में दो जगह जयपुर चौपाटी बनाई जाएगी. एक मानसरोवर में द्वारकादास उद्यान के पास और दूसरी प्रताप नगर में एनआरआई कॉलोनी के सामने बनाई जाएगी. दोनों जगह जोर शोर से काम भी चल रहा है और दोनो ही चोपाटें 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगी. पवन अरोड़ा ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड को इसी महीने 50 साल पूरे हो जाएंगे. इसी उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती उपहार योजना शुरू कर रहा है. इसमें 22 जनवरी से 19 फरवरी तक जो भी उनकी आवासीय और वसायिक संपत्ति खरीदेगा, उसको एक गिफ्ट में एक मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा.

साथ ही पांच विजेताओं के बीच लॉटरी निकाल कर एक एक एक्टिवा भी दी जाएगी. साथ ही सभी लोगों को मिलाकर एक बंपर ड्रा 21 फरवरी को निकाला जाएगा, जिसमें 5 एसी कारें दी जाएंगी. अरोड़ा ने कहा कि आने वाले दिनों में हम हॉउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details