राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Best Hotel in the World: ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स में होटल रामबाग पैलेस को दुनिया में नंबर वन होटल का दर्जा - होटल रामबाग पैलेस

जयपुर के होटल रामबाग पैलेस को दुनिया के नंबर होटल का दर्जा दिया गया है. ट्रिप ऐडवाइजर की ओर से जारी लिस्ट में दुनिया के अन्य होटल रामबाग से नीचे हैं.

Hotel Rambagh Palace ranked no 1 in the world by travel guidance platform
Best Hotel in the World: ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स में होटल रामबाग पैलेस को दुनिया में नंबर वन होटल का दर्जा

By

Published : May 27, 2023, 6:57 PM IST

Updated : May 27, 2023, 7:23 PM IST

होटल रामबाग पैलेस दुनिया में नंबर वन....

जयपुर. होटल रामबाग पैलेस ने दुनिया में नंबर वन होटल का दर्जा हासिल किया है. रामबाग पैलेस को विश्व की सबसे बड़ी ट्रैवल साइट ट्रिपऐडवाइजर की ओर से 2023 ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स में विश्व के नंबर वन होटल का दर्जा दिया गया है. करीब 12 महीने में ट्रैवल एक्सपीरियंस और क्रिटिक्स की राय के आधार पर रामबाग पैलेस का नंबर वन पायदान पर चयन हुआ है.

रामबाग पैलेस जयपुर राज परिवार से जुड़ा हुआ 190 साल पुराना महल है, जिसे कई वर्षों पहले होटल के रूप में तब्दील किया गया था. रामबाग पैलेस ताज ग्रुप की ओर से संचालित किया जा रहा है. रामबाग पैलेस के महाप्रबंधक अशोक सिंह राठौड़ के मुताबिक रामबाग पैलेस जयपुर को ट्रिपऐडवाइजर ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स 2023 की ओर से विश्व में नंबर वन होटल के रूप में मान्यता दी गई है. यह वैश्विक सम्मान प्रतिष्ठित ब्रांड ताज की ओर से जीवंत एक विश्वसनीय पैलेस में विश्व स्तर के आतिथ्य का एक सच्चा प्रतिबिंब है.

पढ़ेंः'कोन्डे नास्ट ट्रैवलर रीडर्स चॉइस अवार्ड 2020' में रामबाग पैलेस को भारत में मिली नंबर 1 रैंक

रामबाग पैलेस को अक्सर ’ज्वैल ऑफ जयपुर’ कहा जाता है. रामबाग पैलेस 1835 में बनाया गया था. 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का स्थायी निवास बन गया. रामबाग पैलेस अपने मेहमानों को राजपूत आतिथ्य की बेहतरीन परंपरा से युक्त शाही जीवन का अनुभव प्रदान करता है. ऐसी लक्जरी जो कभी केवल राजाओं को प्राप्त थी. इतिहास से भरपूर यह पैलेस 47 एकड़ में स्थापित है, जिसमें भव्य कमरे, मार्बल युक्त गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी उद्यान हैं.

पढ़ेंःकोरोना संकट : रामबाग पैलेस ने 10 लाख रुपये के N-95 व ट्रिपल लेयर्ड मास्क किए डोनेट

ट्रैवलर्स च्वाइस अवाईस 12 महीने की अवधि में ट्रिपएडवाइजर पर विश्व भर के ’ट्रैवलर्स’ और ’डाइनर्स’ से एकत्र की गई समीक्षाओं और राय के आधार पर ट्रैवलर्स के पसंदीदा डेस्टिनेशंस, होटल्स, रेस्टोरेंट्स, ’थिंग्स टू डू’ सहित अन्य को सम्मानित करते हैं. ट्रिपऐडवाइजर के ट्रैवलर्स चॉइस अवार्ड 2023 में रामबाग पैलेस होटल को दुनिया का नंबर वन होटल चुना गया है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर भी रामबाग पैलेस में ही रुकना पसंद करते हैं. तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर रामबाग पैलेस के राजस्थानी फूड की रील बनाई थी और कई फोटोग्राफ्स भी शेयर किए थे.

Last Updated : May 27, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details