जयपुर.राजधानी की जवाहर नगर थाना पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. जिस होटल मैनेजर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वो होटल मीनू का मैनेजर बताया जा रहा है. दुष्कर्म का शिकार हुई युवती नोएडा की रहने वाली बताई जा रही है.
जयपुरः युवती से दुष्कर्म करने वाला होटल मैनेजर गिरफ्तार - युवती के साथ दुष्कर्म
राजधानी में दिल्ली की युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. इसमें जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी एक निजी होटल का मैनेजर है.
जानकारी के अनुसार युवती कॉल गर्ल है. जिसे खुद बैंक मैनेजर ने ही नोएडा से जयपुर बुलाया था. एडिशनल डीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी ने बताया कि आरोपी मैनेजर देविंदर ने अपने होटल के दो ग्राहकों के लिए कॉल गर्ल को नोएडा से जयपुर बुलाया. ग्राहकों के जाने के बाद आरोपी मैनेजर ने खुद युवती से दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को बताया कि दुष्कर्म से पहले युवती के साथ जमकर मारपीट की गई. दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसके बाद युवती को होटल से बाहर निकाल दिया गया. देर रात करीब 2 बजे एडिशनल डीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी को युवती सड़क पर बदहवास हालात में घूमती मिली. जिसके बाद पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ.