जयपुर में शुरू हो रही हॉर्स राइडिंग एकेडमी जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग एकेडमी की शुरुआत इसी सप्ताह होने जा रही है. जिसमें 6 साल और उससे ज्यादा उम्र के बच्चे और व्यक्ति घुड़सवारी सीख सकेंगे. अकादमी को पेशेवर घुड़सवारी प्रशिक्षण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूरी तरह सुसज्जित किया गया है. जहां हैदराबाद के एलन शॉन माइकल ट्रेनिंग देंगे. इस एकेडमी के लिए जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह ने अपने दो घोड़े डोनेट किए हैं.
ये भी पढ़ेंःWomen Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद
पद्मानाभ सिंह के निर्देशन में हो रही है पहलःराजस्थान में पोलो को बढ़ाने और नए खिलाड़ियों को तैयार करने के मकसद से जयपुर में सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग एकेडमी शुरू की जा रही है. इंटरनेशनल पोलो के भारत के एंबेसडर नरेंद्र सिंह ने बताया कि ये पहल न केवल जयपुर के स्थानीय पोलो खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि जयपुरवासियों को अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाने वाले इक्वाइन खेलों ( ड्रेसाज और जंपिंग) में शामिल होने का मौका मिलेगा. प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी और खेल के संरक्षक जयपुर राजपरिवार के पद्मनाभ सिंह के मार्गदर्शन में ये पहल की जा रही है. उन्होंने एकेडमी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोगों को अपने कौशल को विकसित करने, प्रतिभा का प्रदर्शन करने और पोलो के खेल को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःJaipur Polo Season 2023 : इस साल भी होगा महिला पोलो मैच, 14 गोल पोलो टूर्नामेंट रहेगा आकर्षण का केंद्र
एलन शॉन माइकल देंगे कोचिंगः यहां 6 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति 10,000 प्रति महीना शुल्क देकर हॉर्स राइडिंग और उसमें पारंगत होने के बाद पोलो खेल सीख सकेंगे. इस अकादमी का समय सुबह 6:30 बजे से 8 बजे तक और शाम को 5:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक रहेगा. उन्होंने बताया कि एकेडमी में हैदराबाद के एलन शॉन माइकल कोचिंग देंगे. उन्हें करीब 15 साल का अनुभव है, और वो एक अनुभवी पोलो खिलाड़ी भी हैं. एलन शॉन कौशल स्तर के आधार पर सुबह 3 बैच और शाम को 3 बैच संचालित करेंगे. जिसमें वो घुड़सवारी के साथ-साथ पोलो भी सिखाएंगे. एकेडमी में 6 पूरी तरह प्रशिक्षित पोलो के घोड़े हैं और बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त घोड़े भी खरीदे जा रहे हैं.