राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैफे की आड़ में संचालित हो रहे थे हुक्का बार, डीसीपी ने ग्राहक बन मारा छापा.. - पुलिस

राजधानी के पॉश इलाके में संचालित किए जा रहे दो हुक्का बारों पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने ये कार्रवाई म्यूच्यूअल नेचुरल कैफे और आर-18 कैफे पर की. हुक्का बार के संचालकों को गिरफ्तार किया गया है.

दो हुक्का बारों पर पुलिस ने छापा मारा

By

Published : Aug 6, 2019, 7:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के पॉश इलाके में कैफे की आड़ में संचालित किए जा रहे दो हुक्का बारों पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हुक्का फ्लेवर और तंबाकू जप्त किए हैं.

दो हुक्का बारों पर पुलिस ने छापा मारा

देर रात को डीसीपी ईस्ट राहुल जैन जब विधानसभा के पीछे जनपथ पर गश्त कर रहे थे. उन्हें दो कैफे आधी रात के बाद भी खुले हुए मिले. शक होने पर डीसीपी खुद वहां पर ग्राहक बनकर गए. वहां उन्होंने देखा कि वहां युवक-युवतियों को कैफे की आड़ में हुक्का पिलाया जा रहा है. जिसकी सूचना राहुल जैन ने ज्योति नगर थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बार का पर्दाफाश किया.

पढ़ें-जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल

पुलिस ने ये कार्रवाई म्यूच्यूअल नेचुरल कैफे और आर-18 कैफे पर किया. पुलिस ने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुक्का पी रहे युवक युवतियों के चालान काटे. इसके साथ ही हुक्का बार के संचालक पौरूष पाराशर और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मौके से 10 फ्लेवर, चिल्लम, तंबाकू के डब्बे और अन्य सामान बरामद किया.

पढ़ें-आर्टिकल 370 : प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, गृह विभाग एसीएस ने कलेक्टर-एसपी से वीसी के जरिए जाने प्रदेश के हालात

पुलिस का बताया कि हुक्का बार के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान जारी रहेगा. साथ ही अवैध रुप से हुक्का बार का संचालन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details