जयपुर. डेटिंग ऐप के जरिए प्रेम जाल में फंसाने के बाद आरोपी महिला व उसके साथियों की ओर से युवक का अपहरण करने और बाद में उसकी हत्या करने के मामले में जिले की सत्र अदालत में बहस पूरी हो गई है. अदालत इस मामले में 26 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी. मृतक के पिता ने आरोपी प्रिया सेठ सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ झोटवाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक राघवेन्द्र पारीक ने जांच अधिकारी सहित 45 गवाहों के बयान दर्ज कराए हैं. वहीं आरोपियों की ओर से अपने बचाव में किसी गवाह के बयान नहीं कराए गए हैं और सिर्फ अभियोजक पक्ष के गवाहों से ही जिरह की गई है. बहस के दौरान जांच अधिकारी ने अपनी गवाही में कहा कि आरोपी प्रिया सेठ ने सोशल मीडिया के जरिए दुष्यंत को फंसाया था. वह दुष्यंत को पैसे वाला समझकर अपने फ्लैट पर ले गई, जहां उसके दोस्त दीक्षांत कामरा व लक्ष्य वालिया भी थे. इन्होंने दुष्यंत से बड़ी रकम लेने के लिए उसे बंधक बनाकर रखा और उसके पिता से फिरौती मांगी. लेकिन बाद में उन्होंने दुष्यंत की हत्या कर उसकी लाश सूटकेस में डालकर आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया. ऐसे में प्रिया सेठ सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या व आपराधिक षडयंत्र का आरोप प्रमाणित है.