जयपुर.राजधानी जयपुर में हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. गुरुवार को जयपुर के पोद्दार इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए. साथ ही समारोह में 79 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की उपाधियां प्रदान की गई.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिला है और जिनमें सातों छात्राएं हैं. सभी विश्वविद्यालयों के दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने में छात्राएं सर्वाधिक हैं. बालिकाओं का आगे आना नए भारत के निर्माण में बहुत ही शुभ दिशा की ओर संकेत करता है. इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आह्वान किया है कि मीडिया स्व-निर्मित आचार संहिता के आधार पर पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों का निर्वहन करते हुए जनहितकारी पत्रकारिता की मिसाल पेश करे.
पढ़ें:GGTU 4th Convocation : राज्यपाल मिश्र बोले- अभाव में भी यहां के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को सहेज रखा है
राज्यपाल ने कहा कि समाचार प्रस्तुतीकरण में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनको लेकर भ्रम या उत्तेजना का वातावरण नहीं बने. भारतीय पत्रकारिता आरम्भ से ही जन-जागरूकता और आदर्श जीवन मूल्यों से जुड़ी रही है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणेश शंकर विद्यार्थी, महावीर प्रसाद द्विवेदी, लोकमान्य तिलक, शिव प्रकाश गुप्त जैसे पत्रकारिता पुरोधाओं को याद करते हुए कहा कि आजादी आंदोलन में पत्रकारिता का महती योगदान रहा है. राज्यपाल ने कहा कि जो भाषा मीडिया में प्रयोग होती है, वही बाद में लोग अपनाते हैं. इसलिए संचार माध्यमों में शब्दों का बेहतरीन प्रयोग और भाषा की शुद्धता भी बहुत जरूरी है.
पढ़ें:RU का 32वां दीक्षांत समारोह और 77वां स्थापना दिवस कार्यक्रम, राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे शिरकत
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुधि राजीव ने बताया कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही फिल्म पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 7 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए और शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वरीयता प्रमाणपत्र प्रदान किए. समारोह में 79 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की उपाधियां प्रदान की गई.