राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: कालवाड़ में हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी गिरफ्तार

जयपुर में कालवाड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी को गिरफ्तार किया है. बदमाश 25 से अधिक मामले में फरार चल रहा था. साथ ही अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीटर भी है.

jaipur news  kalwar news  हिस्ट्रीशीटर मुकेश  क्राइम इन जयपुर  कालवाड़ न्यूज
हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2021, 10:11 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर से पांच चौपहिया वाहन और तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया, शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन चोरी नकबजनी डकैती चैन स्नैचिंग मामलों में लगाम लगाने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसमें सभी थानों की टीमों का गठन किया गया.

जयपुर पश्चिम एडीसीपी राम सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देशन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के सुपर विजन में गठित टीम ने एक शातिर बदमाश हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा. कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया, 3 मई को एक नाबालिग का थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. इस प्रकरण में दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी ने अपहरण नाबालिग से डरा-धमकाकर दस हजार रुपए छीनना पाया गया.

यह भी पढ़ें:रेत से भरे डंपर को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए होमगार्ड गिरफ्तार

इस पर गठित टीम में हेड कांस्टेबल और नरेंद्र कांस्टबेल हीरालाल शेर सिंह ने मुखबिरी और सूचनाओं के आधार पर हिस्ट्रीशीटर मुकेश को हाथोज के समीप धर दबोचा. गठित टीम ने शातिर बदमाश को पकड़कर थाने ले आई. थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बदमाश से पूछताछ में बताया, अलग-अलग थानों क्षेत्रों से मौका देखकर वाहन चुराता था. हिस्ट्रीशीटर मुकेश उर्फ नानछी से नकद राशि भी बरामद की गई. पूछताछ में बदमाश पर 25 से अधिक मामलों में वांछित था. जल्द ही बदमाश को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details