जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में 4 जुलाई की रात फायरिंग कर भागने वाले हिस्ट्रीशीटर संतोष उर्फ सत्या मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी संतोष ने पीड़ित लक्की के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में काम ली गई एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के संयुक्त तत्वाधान में कार्रवाई करते हुए आरोपी सत्या मीणा के भाई रुपेश उर्फ रूपी मीणा को भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रुपेश के कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक 4 जुलाई की रात में दुर्गापुरा जयपुर के लक्की और उमेश के घर पर फायरिंग कर आरोपी भाग गए थे. जिसकी धरपकड़ के लिए एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम और जवाहर सर्किल थाना की स्पेशल टीम गठित की गई.
पुलिस की स्पेशल टीम लगातार एसीपी मालवीय नगर महेंद्र शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही थी. पुलिस को आरोपी संतोष उर्फ सत्या मीणा के बारे में मालवीय नगर जाने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस की टीम ने संतोष उर्फ सत्या मीणा की घेराबंदी कर दस्तयाब कर लिया. साथ ही उसके कब्जे से वारदात में काम ली गई एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए.