जयपुर. राजधानी के सोडाला थाने की हवालात में बंद एक हिस्ट्रीशीटर ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. ड्यूटी पर तैनात संतरी ने स्टाफ के जवानों की मदद से उसे बचाया. अब हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सोडाला थाने में रविवार को खुदकुशी का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सोडाला थानाधिकारी राजेश कुमार सिंह के अनुसार, एएसआई भगवान सहाय की रिपोर्ट के आधार पर दीपक बिहारी उर्फ दीपक राय के खिलाफ खुदकुशी के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. दीपक सोडाला थाने के आजाद नगर इलाके में रहता है और हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ सोडाला और श्याम नगर थाने में हत्या के प्रयास, लूट, आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और मारपीट के करीब 14 मुकदमे दर्ज हैं.