बस्सी (जयपुर). राजधानी में शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश आफत बनकर आई. जयपुर शहर सहित आसपास के इलाके जलमग्न हो गया. वहीं बस्सी का हिंगोनिया बांध में तेज पानी की आवक होने से टूट गया.
शुक्रवार जयपुर सहित जिले के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद पानी की आवक से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इस बीच हिंगोनिया बांध के टूटने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया. बांध टूटने के बाद बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और कानोता थाना प्रभारी नरेन्द्र खीचड़ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. बांध टूटने के बाद खेतों में पानी घुस गया.