राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

WiFi की हाई स्पीड सुविधा देने पर उत्तर पश्चिम रेलवे दूसरे स्थान पर...

उत्तर पश्चिम रेलवे के 236 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. सौ दिन की कार्ययोजना के तहत 171 स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा प्रदान करने वाला भारतीय रेलवे में उत्तर पश्चिम रेलवे दूसरे स्थान पर है.

North Western Railway, jaipur, wifi on stations,jaipur, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर, स्टेशनों पर वाईफाई, जयपुर

By

Published : Aug 23, 2019, 12:22 PM IST

जयपुर.वर्तमान युग में इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर इंटरनेट सुविधा दी है. उत्तर पश्चिम रेलवे के 236 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. सौ दिन की कार्ययोजना के तहत 171 स्टेशनों पर वाईफाई सुविधा प्रदान करने वाला भारतीय रेलवे में उत्तर पश्चिम रेलवे दूसरे स्थान पर है. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने यह फैसला लिया है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को स्टेशनों पर बेहतर इंटरनेट सुविधा दी.

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 358 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाईफाई सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें से 236 स्टेशनों पर यह सुविधा प्रदान कर दी गई है. उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे का राणा प्रताप नगर स्टेशन भारतीय रेलवे का 2000 वां स्टेशन बना है. जहां हाई स्पीड वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इसके साथ ही आगामी समय में रामदेवरा मेला प्रारंभ हो रहा है. उसको देखते हुए रामदेवरा स्टेशन पर फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यह सुविधा मेले में आने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी साबित होगी.

यह भी पढ़ें. धोखाधड़ी मामले में BJP पार्षद गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर 33 स्टेशनों, जोधपुर मंडल पर 49 स्टेशनों, बीकानेर मंडल पर 101 स्टेशनों, अजमेर मंडल पर 53 स्टेशनों पर फ्री वाईफाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. यह सुविधा प्रारंभ होने से यात्रियों को यात्रा करते समय और स्टेशनों पर डिजिटल कार्य करने में सुविधा मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details