राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चौमूं की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ा ट्रक, बड़ा हादसा टला - Road accident news Jaipur

जयपुर के चौमूं में बड़ा हादसा टल गया. बीती रात करीब 3 बजे तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक लगातार राहगीरों को रोंदता चला जा रहा था. बेकाबू ट्रक कलंदरी मस्जिद के पास जैसे ही पहुंचा ट्रक को आता देख पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया.

Road accident news Jaipur
चौमूं में बड़ा हादसा टला

By

Published : Sep 8, 2020, 5:29 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी के चौमूं कस्बे में मुख्य बस स्टैंड पर बीती रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रात करीब 3 बजे तेज रफ्तार में आ रहा है ट्रक बेकाबू होकर मौत बनकर सड़क पर दौड़ पड़ा. कलंदरी मस्जिद के पास रात को पुलिस जाब्ता रात्रिगश्त कर रहा था, बेकाबू ट्रक को आता देख पुलिसकर्मियों में भी हड़कम्प मच गया.

पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन फिर भी दो लोग ट्रक की चपेट में आ गए. एक पुलिस और एक होमगार्ड ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गए. बाद में बेकाबू ट्रक बस स्टैंड पर स्थित आधा दर्जन दुकानों में घुस गया. हादसे में दुकानों के बाहर लगे 3 सेट क्षतिग्रस्त हो गए तो बिजली का पोल भी टूट गया. गनीमत रही कि हादसा दिन के समय नहीं हुआ वरना कई लोगों तक की चपेट में आ सकते थे, क्योंकि बस स्टैंड पर हमेशा भीड़भाड़ रहती है.

पढ़ें-अजमेर: दिनदहाड़े महिला से चेन स्नैचिंग का प्रयास, CCTV में कैद घटना

वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक, परिचालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चालक नींद की झपकी में था. अचानक झपकी लग जाने की वजह से नियंत्रण खो बैठा, और हादसा हो गया. इधर, विधायक रामलाल शर्मा और थानाधिकारी हेमराज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली, घायल पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम भी जानी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details