जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में गायों के संरक्षण और आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से जुड़े मामले में मुख्य सचिव, एसीएस गृह, एसीएस सड़क परिवहन और प्रमुख वन सचिव सहित अन्य से जवाब मांगा है. अदालत ने पूछा है कि काऊ सेस के जरिए एकत्रित किए गए करीब 1100 करोड़ रुपए का गायों के संरक्षण के लिए क्या उपयोग किया गया. सीजे पंकज मित्थल और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश पार्षद लक्ष्मण सिंह व अन्य की जनहित याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता दीनदयाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए स्टाम्प ड्यूटी में 10 फीसदी काऊ सेस लगाया था. इस सेस के जरिए वर्ष 2015-16 में 13.16 करोड़ रुपए, वर्ष 2016-17 में 138.44 करोड़ रुपए, वर्ष 2017-18 में 257.98 करोड़ रुपए, वर्ष 2018-19 में 266.13 करोड़ रुपए, वर्ष 2019-20 में 292 करोड़ रुपए, वर्ष 2020-21 में 345.99 करोड़ रुपए और वर्ष 2021-22 में राज्य सरकार को 418.72 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं.