जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने फायरमैन भर्ती 2021 में अनियमितता के मामले में स्वायत्त शासन सचिव और विभाग के निदेशक के साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को जवाब तलब किया है. अदालत ने पूछा है कि तय अंक लाने के बावजूद अभ्यर्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल क्यों नहीं किया गया. इसके साथ ही अदालत ने याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए हैं. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश रविन्द्र कुमार शर्मा व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 10 अगस्त, 2021 को फायरमैन की छह सौ पदों के लिए भर्ती निकाली थी. जिसकी लिखित परीक्षा में 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया था. याचिका में कहा गया कि 70 अंकों की इस लिखित परीक्षा में याचिकाकर्ता ने 33 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. लेकिन बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों का चयन दक्षता परीक्षा के लिए किया है, जिन्होंने 70 अंक में से 33 अंक प्राप्त किए हैं.