राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

8 दिसंबर को हाईकोर्ट सहित सभी बार एसोसिएशन के होंगे चुनाव,पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए वोटिंग - Elections all bar associations on 8 december

वन बार वन वोट को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 8 दिसंबर को होंगे.चुनाव में मतदाता पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ETV Bharat Rajasthan News
8 दिसंबर को प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 8:11 PM IST

जयपुर. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में मतदाता पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर ही पर्ची भेजी जाएगी. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 4660, दी बार एसोसिएशन जयपुर में 5473, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 1412 और सांगानेर बार एसोसिएशन में 356 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में अध्यक्ष पद पर पांच और महासचिव पद पर आठ प्रत्याशी: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव संचालन अधिकारी मणीन्द्र कौशिक ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव पद पर आठ और उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य रिषिराज राठौड़, इन्द्रेश शर्मा और राजीव कुमार सोगरवाल चुनाव मैदान में हैं. वहीं महासचिव के पद पर रमित पारीक, सुशील पुजारी और अंकित सेठी सहित आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव, बाबूलाल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व संदीप कुमार मीना चुनाव मैदान ताल ठोक रहे हैं. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

पढ़ें:वन बार वन वोट: बीसीआर व चुनाव समिति से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

दी बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव में अध्यक्ष पर 8 और महासचिव पद पर 9 प्रत्याशी: दी बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव 2023-24 की संचालन समिति के अधिकारी योगेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव में 5473 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव के दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. दी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर आठ प्रत्याशी संदीप लुहाडिया, पवन शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, सोमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा डांगरवाडा, विजय सिंह पूनिया व सुरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव मैदान में हैं. महासचिव पद पर राजकुमार शर्मा, मनीष गगरानी, पंकज शर्मा पचलंगिया सहित नौ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संचालन अधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि चुनाव में 1412 मतदाता वोट डालेंगे. दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी गजराज सिंह राजावत और सुनील शर्मा मैदान में हैं. महासचिव के पद पर भी दो प्रत्याशी अखिलेश जोशी व नरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव लड़ रहे हैं.सांगानेर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी टीकम चंद शर्मा, हंसराज भहरवाल व कैलाश शर्मा चुनाव व महासचिव के पद पर भी तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details