राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश - Jaipur

राजस्थान हाईकोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभय चतुर्वेदी और नरेंद्र कुमार के नियुक्ति वारंट जारी कर दिए है.

हाई कोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश

By

Published : Apr 15, 2019, 11:59 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट को दो नए न्यायाधीश मिल गए हैं. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभय चतुर्वेदी और नरेंद्र कुमार के नियुक्ति वारंट जारी कर दिए है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गत दिनों न्यायिक कोटे से नियुक्ति के लिए दोनों नामों की सिफारिश की थी. अभय चतुर्वेदी सितंबर 2018 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि नरेंद्र सिंह श्री गंगानगर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं.

हाई कोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
गौरतलब है कि हाईकोर्ट कॉलेजियम ने 28 मई 2018 की मिनिट्स के आधार पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में न्यायिक कोटे से 11 न्यायिक अधिकारियों के नाम भेजे थे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इनमें से दो न्यायाधीशों की केंद्र सरकार को हाईकोर्ट न्यायाधीश नियुक्त करने के तौर पर सिफारिश की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details