राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर - अलर्ट

जयपुर में आतंकी हमलों को लेकर आईबी ने हाई अलर्ट जारी किया है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी राज्य के बड़े शहरों में मंदिर, पर्यटक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे को अपना निशाना बना सकते हैं.

अजय पाल लांबा, एसीपी, जयपुर

By

Published : Mar 3, 2019, 6:32 PM IST

जयपुर. आतंकी हमलों को लेकर आईबी ने राजधानी में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकी अलग-अलग राज्यों में बड़े शहरों में मंदिर, पर्यटक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि को अपना निशाना बना सकते हैं.

अजय पाल लांबा, एसीपी, जयपुर


आईबी के इस अलर्ट के बाद सीसीटीवी कैमरों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शहर के अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. इंटेलीजेंस ब्यूरो को मिले इनपुट में कहा गया है कि आतंकी संगठन से जुड़े कई आतंकी अलग-अलग राज्यों में बड़े शहरों में मंदिर, पर्यटक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि को अपना निशाना बना सकते हैं. जिसके मद्देनजर जयपुर पुलिस ने धार्मिक और पर्यटक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे व परकोटे के अंदर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी है.


आमजन से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
आमतौर पर जब इस तरह का अलर्ट जारी किया जाता है तो अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है. लोग झूठी सूचनाओं को बढ़ावा देते हैं. ऐसे में एसीपी अजय पाल लांबा ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे. साथ की कोई संदिग्ध व्यक्ति या फिर वस्तु दिखाई देने पर तुरंत उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details